पीडीडीयू नगर
मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य बने विष्णुकांत अग्रवाल

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । जिले के प्रमुख उद्यमी विष्णुकांत अग्रवाल को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने डीडीयू मंडल के मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाया है । इससे उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कैलाशपुरी के रहने वाले विष्णुकांत अग्रवाल जिले के प्रमुख व्यवसायी है। डीडीयू मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पत्र जारी कर यह जानकारी विष्णुकांत अग्रवाल को दी है । पत्र के अनुसार 16 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2026 तक यानी दो वर्षों के लिए उन्हें परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया गया हैं ।
