
NEWS GURU (चन्दौली) । धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित एक आभूषण विक्रेता को झांसा देकर बुधवार की शाम उचक्कों ने उसकी दुकान से लगभग छह लाख रुपए मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया । कुछ देर बाद जब घटना की जानकारी सराफा व्यवसाई की हुई तो उसके होश उड़ गए। उचक्के दुकान पर ग्राहक बनाकर आए थे । घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
सराफा व्यवसाई बोधन सेठ के दुकान पर बुधवार की शाम दो युवक ग्राहक बनाकर आए । इस दौरान दोनों ने चांदी की अंगूठी दिखाने को कहा । जिसपर दुकानदार अंगूठी दिखाने लगा, इसी दौरान एक युवक दुकान के केबिन में जबरन घुसने का प्रयास करने गया जिसका दुकानदार ने विरोध किया फिर कुछ समय के लिए वह बैठ कर आभूषण देखने लगे तभी वह युवक सोने के गहने से भरा डब्बा उठाकर चल दिए। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक वह रामलीला चबूतरे के पास खड़े अपने वाहन से फरार हो गए। दुकानदार ने शोरगुल किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। दुकानदार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और सीसी कैमरे में जांच पड़ताल किया। पीड़ित दुकानदार ने गायब हुए आभूषणों को कीमत लगभग 06 लाख रुपए बताई है। थानाध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है । शीघ्र ही पुलिस चोरों को पकड़ लेगी।