
NEWS GURU (चंदौली)। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को सुबह पांच बजे सड़क किनारे शौच कर रहे एक युवक को कार ने घक्का मार दिया । इस दौरान चालक और कार सवार मौके से फरार हो गया । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई ।जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । युवक के मौत के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
स्कलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव का रहने वाला 40 वर्षीय युवक श्याम सुंदर अपनें परिवार के साथ पेट्रोल पंप के समीप रहता था। गुरुवार की सुबह श्याम सुंदर शौच के लिये सड़क के किनारे बैठा हुआ था। इसी बीच सकलडीहा से धरहरा डेढ़ावल मार्ग की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित हो गई । जिसकी चपेट में आकर श्याम सुंदर घायल हो गया । वही। दूसरी तरफ कार भी एक पेड़ से जा टकराई । घटना के बाद चालक और कार सवार मौके से फरार हो गए । घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और पैंथर पुलिस युवक को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी ले गयी। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । सकलडीहा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि कार के धक्के से एक युवक की मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।