
NEWS GURU (पीडीडीयू नगर ) । जिलाधिकारी निखिल टी. फंद ने बुधवार को जिला चिकित्सालय परिसर में मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन बिल्डिंग का किया निरीक्षण किया । इस निर्माण बिल्डिंग के प्लास्टर, बीम, जोड़ाई आदि में गुणवत्ता को देखा । बाद ने उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया । वहां बदहाल सफाई व्यवस्था और परिसर में जलभराव देखा उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने सफाई इंचार्ज को जेल भेज दिया । वहीं नामित सफाई एजेन्सी का भुगतान रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के सख्त तेवर को देखकर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा ।
बता दें कि जिला अस्पताल में गंदगी और जलभराव को लेकर काफी किरकिरी हो चुकी है । जिला चिकित्सालय परिसर में गंदगी पर राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह नाराजगी व्यक्त कर चुकी है । वहीं पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री के जनपद आगमन पर पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री से जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर सवाल भी खड़े किए थे । जिला अस्पताल में गंदगी पर सीएमएस व एच एम सी एच के प्रभारी से स्पष्टिकरण मांगा। जिलाधिकारी ने एच एम सी एच प्रभारी को दो दिन में पानी का रिसाव तथा सीवर लाइन ठीक कराने को कहा तथा सीएमएस और कार्यदाई संस्था को तत्काल मोटर पम्प लगा कर परिसर का सारा पानी निकलने के निर्देश देते हुए कहा कि। दो दिन बाद पुनः मेरे द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान आम जनमानस को किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े उनकी सुगमता के लिए हर संभव प्रयास कर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करे। अगर परिसर के अन्दर जल भराव,आवागमन इलाज के दौरान लापरवाही, परिसर से बाहरी दुकानों का संचालन सहित अन्य किसी भी प्रकार की दुर्व्यवस्था दिखाई दी तो सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये जुर्माना तय कर वसूल किया जायेगा । जिसके जिम्मेदार ओ खुद होने। उन्होंने कहा की इलाज के लिए बाहरी दवा ना लिखी जाय। ऐसा करने वाले के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, सी एम एस,कार्यदाई संस्था सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।