ये क्या हो रहा है पहाड़ी क्षेत्र में , कहीं युवक शादीशुदा प्रेमिका संग तो कहीं भतीजा चाची संग हो जा रहा फरार !

NEWS GURU (चंदौली) । चंदौली और सोनभद्र ज़िले के सीमा क्षेत्र में अवैध संबंध में भागने और भगा ले जाने के लगातार मामले सामने आ रहे है । तीन दिन पूर्व एक युवक अपनी चाची को भगा ले गया । जबकि महिला के दो बच्चे है । वहीं अब चकरघटृटा थाना क्षेत्र के रहने वाला एक युवक अपनी प्रेमिका को उसके ससुराल से भगा ले गया । घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
पहला प्रकरण
चकरघटृटा थाना क्षेत्र के क्षेत्र के एक गांव के युवक द्वारा शादीशुदा प्रेमिका को उसके ससुराल से भगा ले जाने का मामला सामने आया है । घटना के बाद विवाहिता के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
शिकायत के अनुसार युवती की शादी दो महीने पहले सोनभद्र जिले में हुई थी। युवती का शादी से पहले गांव के एक युवक से प्रेम प्रपंच चल रहा था । युवती की शादी होने बाद भी दिनो के बीच संबंध बने रहे, दूर होने के बाद भी एक दूसरे के नजदीक रहे । शादी के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा। इसी बीच वह मौका पाकर अपनी प्रेमिका को उसके ससुराल से भगा ले गया। विवाहिता के पिता ने अपनी तहरीर में कहा कि उनकी ससुराल में थी। युवक खड्यंत्र करके उसे भगा कर ले गया है। वहीं, पुलिस का मामले की जांच के अलावा आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कह रही है ।
दूसरा प्रकरण
चंदौली के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों के शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है । गांव का रहने वाला एक युवक अपनी चाची को लेकर फरार हो गया है। महिला दो बच्चों की मां है। घटना के बाद से पूरे परिवार में लोग परेशान हैं।
भतीजे की शादी सोनभद्र के एक गांव में हाल ही में 18 अप्रैल को हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद उसने अपनी चाची को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाया और फिर दोनों गायब हो गए। जब परिवारवालों ने उन्हें घर पर नहीं पाया, तो रिश्तेदारी में खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस अप्रत्याशित घटना ने पूरे परिवार को सकते में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि भतीजे और चाची के बीच कुछ संदिग्ध गतिविधियां पहले भी देखी गई थीं, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था ।