तहसीलदार के फरमान से नाराज हुए अधिवक्ता, प्रदर्शन कर जताया विरोध..

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । मुगलसराय बार एसोसिएशन के अधिकवक्ताओं ने गुरुवार को पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता तहसीलदार द्वार खतौनी संसोधन की कर्रवाई पर रोक लगा दिए जाने से नाराज है । अधिकवक्ताओ ने चेताया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
इस दौरान अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने कहा कि जिस भी जमीन का अंश निर्धारण किया गया है, उनमें तमाम खामियां हैं। इनमें किसी भी खातेदार का सही ढंग से अंश व रकबा नही दिखाया गया है। वही कई खतौनियों में खातेदार का नाम गायब कर दिया गया है। साथ ही नामान्तरण की कार्रवाई में भी बहुत अनियमितता बरती गई है। इससे अधिवक्ता व काश्तकारों को काफी परेशानी हो रही है। फिर भी तहसीलदार ने संशोधन की कार्रवाई रोक दी है। इससे स्थिति काफी विकट हो गई है। यहाँ तक कि जमीन की खरीद बिक्री भी नहीं हो पा रही है। इससे सरकार को राजस्व की हानि भी हो रही है। यहां तक कि अविवादित मामलों में भी दुरुस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि दाखिल खारिज के मामलों में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक भी समय पर रिपोर्ट नहीं लगा रहे हैं। इससे काम प्रभावित हो रहा है। फिर भी प्रशासनिक अधिकारी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। चेताया कि यदि तीन दिन में समस्या का समाधान तहसीलदार की ओर से नहीं किया गया तो अधिवक्ता न्यायिक कार्य करते हुए आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

प्रदर्शन करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, महामंत्री रामअवध सिंह, पूर्व अध्यक्ष देवीदयाल गुप्ता, जयप्रकाश यादव, संतोष श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रताप सिंह दाढ़ी, सुधीर सिंह, शैलेंद्र, संतोष शर्मा, विजय श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, शशि पांडेय, अवधेश कुमार, सैफ, भाईलाल पटेल आदि शामिल रहे।