नौगढ़ के कौवा घाट पर पानी के बीच फंसे एक परिवार के 10 से 12 लोग, बोट से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

NEWS GURU (चंदौली) । जिले में बारिश और बांध में पानी बढ़ने के चलते बाढ़ के हालत उत्पन्न हो गए गए है । क्षेत्र में पानी भरने के कारण नौगढ़ के कौवा घाट पर एक ही परिवार के 10 से 12 लोग फंस गए है । हालांकि जिला प्रशासन की ओर से उनका रेस्क्यू किया जा रहा है । जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कि एक ही परिवार के कुछ लोगो को वहां निकाल लिया गया था लेकिन कुछ लोग जगह छोड़ने को तैयार नहीं थे । बताया की नाव भेजी गई है । एक घंटे में सभी रेस्क्यू कर लिया जाएगा । क्षेत्र में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को थोड़ी परेशानी हो सकती है ।
जिले में मंगलवार की सुबह से बारिश हो रही है। । वही दूसरी तरफ कर्मनाशा नदी में पानी उफान पर होने के कारण आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए है । ऐतिहातन जिला प्रशासन की ओर से नौगढ़ में बाढ़ की आशंका को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा रहा है । नौगढ़ के कौवा घाट पर एक ही परिवार के दस से 12 लोग पानी से घिर गए है । इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है । सभी लोग टापू नुमा एक स्थान पर मौजूद है । जिला प्रशासन की ओर से सभी को नाव को मदद से सुरक्षित स्थान लाने की कोशिश की जा रही है ।