चकिया
देखते ही देखते नहर में समा गई कार, युवकों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

NEWS GURU (चंदौली) । चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लतीफशाह मार्ग के समीप एक कार अनियंत्रित होकर राइट कर्मनाशा नहर में गिर गई । कार सवार युवकों किसी पार कार से बाहर निकलने के बाद तैरकर अपनी जान बचाई ।
देखें वीडियो
चर्चा के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रहने वाले पांच युवक कार से घूमने चकिया क्षेत्र में गए हुए थे । इस दौरान लतीफशाह मार्ग के समीप युवकों की गाड़ी अनियंत्रित हो गई । इसके बाद कार अनियंत्रित होकर राइट कर्मनाशा नहर में गिर गई । नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण कार भी पानी के वेग के साथ बहाने लगी । घटना के बाद कार से युवक निकल गए और तैरकर अपनी जान बचाई । हालांकि कुछ देर बाद कार नहर में समा गई ।