सड़क पर घूम रहे गोवंश बन रहे मुसीबत, जीटी रोड किनारे खड़ी बस के नीचे घुसी बाइक

NEWS GURU (पीडीडीयू नगर) । एक तरह शासन की ओर से गोवंश को पकड़ कर पशु आश्रय केंद्र भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं । वहीं दूसरी तरफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में अधिकारियों की लापरवाही के चलते गोवंश सड़क पर घूम रहे है । आए दिन लोगो के लिए मुसीबत का सबब बन जा रहे है। बुधवार की की जीटी रोड पर एक गोवंश के अचानक से सामने आ जाने के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी स्कूली बस के नीचे घुस गाई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे किसी प्रकार बस के नीचे से निकाला । गनीमत यह रही युवक को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई ।
पंडित दीनध्यान उपाध्याय नगर में शहर की गली से लेकर प्रमुख सड़कों पर गोवंश बैठे मिल जायेंगे। कई बार गोवंश लोगो पर हमला कर देते है या फिर इनके चक्कर में लोग लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो है है। बुधवार की रात लगभग साढ़े दस बजे चंदौली निवासी दीपक अपनी बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह जीटी रोड पर सुभाष पार्क के समीप पहुंचा की तभी उसके सामने एक गोवंश आ गया । गोवंश से बचने के चक्कर में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी स्कूली बस में नीचे जा घुसी । युवक के बाइक दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास लोगो की भीड़ एकत्र हो गई । बाद में लोगो ने दीपक को किसी प्रकार बहार निकाला। इसके बाद उसकी बाइक के निकाला। इस दौरान दीपक जा हेलमेट पूरी तरह से टूट गया था। हालांकि गनीमत रही कि युवक को कोई भी गंभीर चोट नहीं आई । बाद में युवक चंदौली के लिए रवाना हो गया ।