
NEWS GUURU (चन्दौली) । जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया गांव में सोमवार की रात एक किशोरी से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक की परिवार वालों ने इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर पहुंची पोली ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना के बाद पुलिस चार लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है ।
बलुआ क्षेत्र के ही हृदयपुर गांव का रहने वाला कक्षा 12वीं का छात्र धीरज 18 वर्ष का गांव की ही की स्वजातीय किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी। हालांकि परिवार के लोग दोनों के इस रिश्ते के खिलाफ थे। युवती कुछ दिन पहले अपने ननिहाल फुलवरिया चली आई। सोमवार की रात धीरज भी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके ननिहाल पहुंच गया। घर में घुसते समय ननिहाल के लोगों को भनक लग गई। उन्होंने धीरज को पकड़कर पीटना शुरु किया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उधर युवक के परिजन भी घटना की जानकारी पाकर रात में ही पहुंच गए। धीरज को चहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की धर पकड़ में जुटी है। बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि मरने से पहले युवक ने पुलिस को बयान दिया है । चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।