अलीनगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, फिर एक घर को बनाया निशाना

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) । अलीनगर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले काफी बुलंद है । चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में चोर जरा भी गुरेज नहीं कर रहे है । चोरों में पुलिस का इकबाल समाप्त सा हो गया हैं। चोरों ने इस बात अलीनगर के जफरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र हिन्दवारी गांव के रहने वाले दवा व्यवसायी के घर को निशाना बनाया है । घर में घुसे चोरों ने एक लाख रुपए नगदी समेत पांच लाख रुपए मूल्य के गहनों पर हाथ साफ किया है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

हिन्दवारी गांव के रहने वाले त्रिपुरारी मिश्र दवा का कार्य करते है । इनका बहुमंजिला मकान है । रात में परिवार के संग ये ऊपर के तल पर सोए हुए थे । इस बीच मौका पकार घर में घुसे चोरों ने घर में रखी आलमारी का ताला तोड़कर एक लाख रुपए नगदी समेत पांच लाख रुपए मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया । मंगलवार की सुबह जब परिवार वालो को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए । घटना के बाद परिवार वालो ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी । मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मामले को छानबीन में जुट गए। घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है । हालांकि अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा घटना को संदिग्ध बता रहे है । उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।