क्राइमपीडीडीयू नगर

भोलेभाले ग्रामीणों के दस्तावेजों के सहारे लेते थे सिम, बाद में करते साइबर ठगी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । अलीनगर थाने की पुलिस सायबर ठगी करने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है । साइबर ठगो के पास से पुलिस ने 07 मोबाईल फोन, 146 सिम कार्ड, 01 बायो मेट्रिक मशीन मय वायर, 02 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड की फोटो कापी, 02 मोटरसाईकिल, 02 एटीएम कार्ड, 01 पेन कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड एवं  2,81,500 नगद बरामद किए है । पुलिस के अनुसार भोले भाले ग्रामीणों के दस्तावेजों के सहारे सिम हासिल करने के बाद साइबर ठगी को अंजाम देते थे ।

सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया कि अलीनगर थाना  प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा के नेतृत्व में टीम में 16 नवंबर की देर रात आलमपुर नहर के पास जांच कर रही थी । दो बाइक पर सवार होकर आ रहे पांच लोगों के शक के आधार पर पुलिस इन्हें पकड़ लिया । पूछताछ ने पांचों युवकों ने ठगी की बात कबूल की । सीओ आशुतोष ने कभी भी कही दस्तावेज देते समय इस बात का अवश्य ध्यान दें कि उसका कोई दुरुपयोग ना हो सके ।

अभियुक्तों का नाम व पता-

  1. अनिल कुमार गौड़ पुत्र रमेश प्रसाद निवासी ग्राम सरेसर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
  2. रोहित यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
  3. रोशन कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद नि0 ग्राम गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
  4. राहुल रस्तोगी पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद रस्तोगी नि0 अखरी कुरहुआ थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी ।
  5. मनीष यादव पुत्र छोटेलाल यादव नि0 ग्राम गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

अनिल कुमार उपलब्ध करता था सिम

साइबर ठगी करने वाले गिरोह में शामिल अनिल कुमार सिम उपलब्ध करवाता था । दअरसल अनिल अपने यहां अपने आने वाले ग्रामीणों को सिम देने के दौरान झांसा देकर उन्हीं के नाम से दूसरा सिम भी निकाल लेता था । इसके बाद सिम को अपने साथियों को उपलब्ध कराता था । बाद में साइबर ठग बैंक दस्तावेज, केवाईसी अपडेट के अलावा पासपोर्ट बनाने के नाम पर लोगों को पाना शिकार बनाते थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button