बंदरों ने मचाया ऐसा उत्पात कि चली गई मासूम की जान

NEWS GUURU चंदौली : चकिया कोतवाली के हेतिमपुर गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बंदरों के झुंड ने दौड़ा लिया, बंदरों के डर से भाग रहे बच्चा सदमे में जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया । आननफानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा।

प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भोलेनाथ पाल का चार वर्षीय पुत्र हर्षित अपने घर के बाहर खेल रहा था । उसी दौरान बंदरों का झुंड आ गया । बंदरों ने बालक को दौड़ा लिया । यह देख छोटा बच्चा घर की तरफ भागने लगा । इसी बीच उसकी सांसें अटक गईं और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा ।
घरवाले आननफानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया ।। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल रहा. घटना को लेकर लोगों में नाराजगी दिखी. लोगों ने कहा कि चकिया नगर और आसपास के गांवों में बंदरों का आतंक व्याप्त है ।
गौरतलब है कि जिले में वन क्षेत्रों के अलावा नगर में भी बंदर का आतंक व्याप्त है । आए दिन हमला कर लोगों को चोटिल करते रहते हैं । इसके बावजूद वन विभाग और नगर प्रशासन हाथ पैर हाथ घर बैठा है बंदरों के आतंक को रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।