चंदौली

अब विभागों में नहीं लग सकेंगे प्राइवेट वाहन, कमर्शियल वाहन ही मान्य

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जनपद के विभिन्न विभागों में लगे प्राइवेट वाहन को लेकर परिवहन विभाग सख्त हो गया है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी डॉ सर्वेश गौतम ने कहा कि विभागों में सिर्फ कमर्शियल वाहन ही संबद्ध होंगे । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों को आदेश प्रेषित किया गया है कि प्राईवेट वाहनों को विभाग में सम्बद्ध करने एवं वाहनों के मार्ग कर जमा न होने की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभागों/संस्थाओ से सम्बद्ध वाहनों का सर्वे/निरीक्षण कर लें कि उनके विभाग/संस्था में कॉमर्शियल वाहन (जिनके मार्गकर अद्यतन व प्रपत्र वैध हो) ही सम्बद्ध हों। विभिन्न सरकारी संस्थाएं जैसे-बैंकों, अर्धसरकारी संस्थाओं, सड़क निर्माण एजेन्सियों में भी प्राईवेट वाहन सम्बद्ध किये जाते हैं, ऐसे में जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा इन संस्थाओं को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपनी संस्था में प्राईवेट वाहनों की समब्द्धता तत्काल समाप्त कर दें। विभागों /सस्थानों में निजी वाहनों का प्रयोग से राजस्व की हानि के साथ-साथ राज्य की सकल घरेलू आय (जीएसडीपी) में भी कमी होती है।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि वे वाहन सम्बद्धता प्रक्रिया में यह सुनिश्चित करें कि कॉमर्शियल वाहन जिनके समस्त प्रपत्र वैध हो, को ही सम्बद्ध किया जाए साथ ही परिवहन विभाग से भी वाहन की सम्बद्धता हेतु एनओसी प्राप्त कर लिया जाए। किसी भी स्थिति में निजी वाहनों को विभाग/संस्थान में सम्बद्ध न किया जाए।

रेलवे में ठेके पर चलते हैं प्राइवेट वाहन

जिले के अलावा रेलवे में ठेका प्रथा पर प्राइवेट वाहन धड़ल्ले से चल रहे है । डीडीयू मंडल के अधिकतर अधिकारियों के यहां ठेका प्रथा पर लगे वाहनों पर प्राइवेट नंबर लगे हुए है । इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button