तेज आवाज के साथ फटा वाल्व, पानी-पानी हुई नगर पालिका , देखें वीडियो

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर पालिका कार्यालय परिसर स्थित ओवरहेड टैंक से जुड़ा स्विच वॉल्व शुक्रवार की शाम अचानक से फट गया। इससे पानी की काफी मोटी धार जमीन लगभग तीस फीट ऊपर तक फौव्वारे के रूप में निकलने लगी। देखते ही देखते नगर पालिका कार्यालय समेत आसपास की सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया। कुछ देर बाद टैंक से पानी खाली होने के बाद वॉल्व से पानी निकलना बंद होे गया मौके पर पहुंचे कर्मचारी वॉल्व की मरम्मत में जुट गये।
नगर पालिका कार्यालय परिसर में 18 लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टेंक बना है। इससे इस्टर्न बाजार और कसाब महाल वार्ड के घरों में पानी की आपूर्ति होती है। शुक्रवार की शाम लगभग पांच बचे अचानक से स्विच वॉल्व तेज आवाज के साथ फट गया। वॉल्व फटते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान वॉल्व से तीस फीट ऊंची पानी की मोटी धार निकलने लगे। ओवरहेड टैंक भरा होने के चलते लगभग एक घंटे तक वॉल्व से पानी से निकलता रहा। इस दौरान नगर पालिका परिसर, कसाब महाल चौराहा, पुलिस चौकी रोड पर पानी भर गया। पानी की ऊंची फौव्वार को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ लग गई। लगभग एक घंटे बाद ओवरहेड टैंका पानी खाली होने के बाद स्विच वॉल्व से पानी निकलना बंद हुआ। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में चेयरमैन सोनू किन्नर ने कहा कि वॉल्व की रिपेयरिंग की जा रही है। शीघ्र ही उसकी मरम्मत कर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी ।