पीडीडीयू नगररेलवे

महिला एसआई ने किया ऐसा काम कि अब सरकार देगी एक लाख का नगद इनाम , रेलमंत्री के हाथों मिलेगा पुरस्कार,  पढ़ें पूरी खबर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर :आरपीएफ पं. दीनदयाल उपाध्याय पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना कुमारी मीना Railway Minister’s Mahila Ewam Bal Suraksha padak से सम्मानित होंगी। रेलमंत्री के हाथों यह पुरस्कार दिया जाएगा। महिला और बच्चों की सुरक्षा में विशेष योगदान देने के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा। अर्चना कुमारी मीना पूरे देश में Rpf में यह पुरस्कार पाने वाली अकेली महिला है । पदक सूची में नाम आने के बाद से महिला एसआई काफी खुश है ।

एसआई अर्चना कुमारी मीना

रेल मंत्रालय की ओर से आरपीएफ को राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी पदक, जीवन रक्षक पदक, बेस्ट इन्वेस्टिगेशन पदक और महिला एवं बाल सुरक्षा पदक दिए जाते हैं। मंगलवार को रेल मंत्रालय ने चारों पदक विजेता की घोषणा की है। इसके तहत आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट पर तैनात एसआई अर्चना कुमारी मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक मिलने की घोषणा हुई है। इसके तहत एक लाख रुपये नकद और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आरपीएफ पीडीडीयू पोस्ट की महिला एसआई को राष्ट्रीय पदक मिलने की घोषणा होने के बाद से आरपीएफ जवानों में खुशी की लहर है। अर्चना मीना ने आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के कुशल निर्देशन का धन्यवाद दिया है। वहीं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने कहा कि राष्ट्रीय पदक आरपीएफ जवानों को सुरक्षा के प्रति और जिम्मेदार बनाएगा। यह अच्छे कार्य का इनाम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button