पति प्रताड़ना पर “पिता” के साथ जुटे अधिकवक्ता और पत्रकार, फिर हुआ संवाद..

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : “पिता” पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली संस्था की ओर से प्रताड़ित पतियों पर बुधवार को क्षेत्र के एक लॉन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में बेंगलुरु में अतुल सुभाष के सुसाइड पर कारणों पर गहराई से चर्चा की गई ।

दरअसल अतुल सुभाष ने अपने आत्महत्या के कारणों के साथ इस कारण में अपनी तथा अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के धन लोलुपता, भारतीय न्याय पद्धति के गुण दोष, न्याय और न्यायालय की गतिविधियों का चर्चा करते हुए अपनी प्रताड़ना और अपनी अंतिम इच्छा तक को समाज और न्यायिक तंत्र के समक्ष रखा था

जिसपर पिता संस्था ने आयोजित संवाद कार्यक्रम में इस चर्चा के पीछे जो कारण रखे हैं उसमे समाजिक दायित्व और न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की मांग की । कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सदानन्द सिंह महिला पक्ष, विशेष वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र प्रताप सिंह,
दिवानी और फौजदारी पक्ष से वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में युवा और महिला अधिवक्ताओं का एक पैनल इस चर्चा का हिस्सा रहा। वही पत्रकार दीर्घा से इस चर्चा में वरिष्ठ पत्रकारों की संवेदनशील सत्य दृष्टि का नेतृत्व पत्रकार. पवन कुमार तिवारी के साथ अन्य. पत्रकारों की सहभागिता हुई । प्रबुद्ध दीर्घा में रिटायर पुलिस अधिकारी, समाज सेवी, यूनियन का नेतृत्व करने वाले, समाज के सभी वर्गों के साथ महिला प्रमुखों की भी सहभागिता रही ।
इस मौके पर अतुल सुभाष की मौत “हत्या, आत्महत्या या न्यायिक दोष” विषय पर चर्चा चार सत्र में हुयी । पहले सत्र में विषय और घटना परिचय जिसका संचालन सतनाम सिंह( सोशल एक्टिविस्ट) , दूसरे सत्र की चर्चा नियम और घटना परिचय महिला अधिवक्ता श्वेता सिद्धिदात्री और चर्चा काल का संचालन युवा पत्रकार राजेश गोस्वामी तथा प्रश्न काल का संचालन चर्चा संयोजक चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने किया । इस मौके पर संगठन के सदस्य कुलविंदर सिंह, आनंद, अमित महलका, अजहर अंसारी, योगेंद्र यादव, बिजेंद्र सिंह, दिनेश शर्मा, रवनीत सिंह, हमीर शाह, नीतीश कुमार, प्रवीण यदुवेंदु, प्रिया जैस, राजेश गुप्ता, रीना, रुचिका शाह, श्वेता, तनवीर अंसारी आदि सदस्य उपस्थित रहे