पीडीडीयू नगर

बाजार में खोवा खरीदने में बरतें सावधानी, खाद्य सुरक्षा विभाग ने पाउडर से बना 25 कुंतल खोवा कराया नष्ट

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर में मिलावटी खोवे का खेल धड़ल्ले से चल रहा है । मिलावट खोर खुलेआम पाउडर से बना खोवा बेच रहे है । गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर स्थित पुराने रोडवेज बस स्टैंड में तीन गाड़ियों से 25 कुंतल खोवा बरामद किया । बरामद खोवा पाउडर से बना था।  इस दौरान खोवा लेकर आये सभी लोग मौके से फरार हो गये। बाद में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने खोवा को रेलवे स्टेशन के समीप बने तालाब डलवा दिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मिलावटी या नकली खाद्य विभाग के खिलाफ कारवाई जारी रहेगी ।

हर रोज बाजार में लगभग सौ कुंतल खोवे की खपत होती है। बाजार में अत्यधिक खोवे की खपत होने कारण मिलावट खोर पाउडर से खोवा बनाकर बाजार में खपाने लगे हैं। बाजार में धड़ल्ले से मिलावटी खोवे की बिक्री होने की सूचना पर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम नगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पहुंची । यहां एक ऑटो और दो मालवाहक में खोवा बरामद किया। इस दौरान खोवा लेकर आये लोग वहां से फरार हो गये। टीम ने काफी देर तक खोवा लेकर आने वालों का इंतजार किया। वहां कोई भी नहीं आया। बाद में टीम ने लगभग 25 कुंतल खोवे को रेलवे स्टेशन के पास तालाब में नष्ट करा दिया। इस संबंध में अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कुलदीप सिंह ने बताया कि पाउडर से बने लगभग 25 कुतंल खोव को पानी डलवा दिया गया है। खाद्य विभाग की ओर से  मिलावरखोरों  के  विरूद्धा  कार्रवाई जारी रहेगी । इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, खाद्य सहायक गणपति पाठक मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button