सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए शुरू किया धरना, मांगे पूरी होने तक आंदोलन की दी चेतावनी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : सड़क चौड़ीकरण के दौरान सुभाष पार्क से फोर लेन बनाए जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बाजार में फोर लेन सड़क निर्माण होने से जहां उस क्षेत्र के व्यापारी खुश है वहीं शहर का एक तबका इससे नाराज हैं। बाजार में भी सिक्स लेन बनाए जाने को लेकर कुछ लोगों ने धरना शुरू कर दिया है । शनिवार को नगर के आर्य समाज मंदिर पर कुछ लोगों धरना शुरू किया है। चेतावनी दी है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना से रहे लोगों ने पीडीडीयू नगर में भी सिक्स लेन मार्ग निर्माण, निर्माण के दौरान विस्थापित होने वाले दुकानदारों को दूसरे स्थान पर दुकान आवंटित करने की मांग की है ।

धरना सभा में अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जिले का एक मात्र नगर ही नहीं लाल बहादुर शास्त्री की जन्मस्थली है। यहां एशिया का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड, अतिव्यस्त रेलवे स्टेशन भी है। इससे कई प्रदेशों से बडी संख्या में लोग आते हैं। इसके कारण पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में हमेशा जाम लगता है। जाम से मुक्ति का एकमात्र उपाय यह है कि या तो यहां सिक्स लेन सड़क बने या अगर यह संभव नहीं है तो सुभाष पार्क से लेकर के चकिया तिराहे पर तक सिक्स लेन का फ्लाई ओवर बना दिया जाए। सिक्स लेन का निर्माण शुरु हुआ तो लोगों को जाम से मुक्ति की आस जगी लेकिन पीडीडीयू नगर में सड़क फोर लेन कर दी गई। इससे पहले इतनी ही सड़क चौड़ी रह जाएगी। ऐसे में जाम से छुटकारा मिलना मुश्किल है। कहा कि रोड के दोनों तरफ पीडब्लूडी की पर्याप्त जमीन है। इसको खाली कराकर सिक्स लेन सड़क बन सकती है। कहा कि डीएम से वार्ता करने पर वे भी जाम से मुक्ति का उपाय नहीं बता पाए। सभासद आरती यादव ने कहा कि पूरे नगर के लोगों को दलगत राजनीति से उपर उठकर शहर के विकास के लिए हम सभी को आगे आना होगा। चंद्रभूषण मिश्रा ने कहा कि यह नगर हित की मांग है। सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सोनू सिंह, अंशु चतुर्वेदी , ज्ञान पांडेय, पिंटू सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह, शमीम मिल्की, संजय कुमार, प्रतिमा सिंह, विकास राव, विपिन कुमार, संजय सिंह, नवीन पांडेय, अजीत पाल, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।