पीडीडीयू नगरशिक्षा

विंटर कार्निवल में बच्चों के जोश ने भरा रंग, अभिभावकों और शिक्षकों ने भी किया एंजॉय

जैपुरिया स्कूल्स, बनारस पड़ाव कैंपस में हुआ विंटर कार्निवल 2025 का आयोजन

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल्स, बनारस पड़ाव कैंपस में शनिवार की विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साह के साथ भाग लिया । इसके मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्निवल में विभिन्न गेम्स के स्टाल लगाए थे । इसके अलावा किताबों और हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल्स भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे । बच्चों और अभिभावकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए      स्कूल प्रबंधन की ओर से निःशुल्क पौधे भी बांटे गए थे ।

विंटर कार्निवल का शुभारंभ सभी पदाधिकारियों ने माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इसके बाद कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने गणेश वन्दना समूह नृत्य प्रस्तुत किया । वहीं कक्षा 03 से 05 के बच्चों ने बुमरो बुमरो कश्मीरी समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों ने गरबा समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को विस्मित कर दिय।  कक्षा 08 और 09 की छात्राओं ने रंगीलो म्हारो ढोलनो की रंगीली प्रस्तुति दी और कक्षा 11 की छात्राओं ने मैशप समूह नृत्य द्वारा समां बाँध दिय ।  इस दौरान जैपुरिया जूनियर बैंड एवं सीनियर बैंड के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । इस मौके पर अभिभावक वृंद एवं बच्चों ने म्यूजिकल चेयर, अंत्याक्षरी, मैजिक शो, स्टैंडअप कॉमेडी, कपल रैम्प वॉक, एडवेंचर कैंप, हॉर्स राइडिंग, शूटिंग, गेमिंग ज़ोन, मेहँदी, नेल आर्ट, हैंडी क्राफ्ट, लकी ड्रॉ आदि के साथ ही साथ विविध प्रकार के फ़ूड कोर्ट आदि का आनंद उठाया ।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने समस्त अभिभावक, शिक्षक एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि -सपनों की ओर यात्रा में आत्मविश्वास सबसे महत्वपूर्ण साथी है। कहा कि मनुष्य का ब्रह्मांड में विशेष दर्जा उसकी कल्पनाशीलता के कारण ही प्राप्त है । कहा कि सजग प्रयास द्वारा जीवन के उत्थान को आप निश्चित तौर पर संभव बना सकते हैं ।

कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, कार्यकारी निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशक गौरांग बजाज, निदेशिका मंजु बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना के अलावा अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका तनुप्रिया पटेल एवं सिमरित कौर ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button