प्रयागराज में भगदड़ के बाद डीडीयू जंक्शन से लौटाये गए 50 हजार स्नानार्थी, व्यवस्था संभालने में अधिकारियों के पसीने छूटे

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के दौरान भगड़ढ के बाद पीडीडीयू जंक्शन से होकर प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। व्यवस्था बनाए रखने कोई प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश पर रोक लगा दी गई। ऐसे में देर शाम तक 50 हजार से अधिक स्नानार्थी स्टेशन से ही वापस लौट गए। वहीं प्रयागराज से स्नान कर वापस लौटने वाले स्नानार्थियों को संभालने में प्रशासनिक अमले को पसीने बहाने पड़े। नियमित ट्रेनों के अलावा 12 स्पेशल ट्रेनों से प्रयागराज से आने वाले यात्रियों को सकुशल घर भेजा गया।

मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए मंगलवार को स्टेशन पर जनसैलाब उमड़ा। यह स्थिति देर रात तक रही। इस बीच आधी रात के बाद संगम स्नान के दौरान भगदड़ की सूचना मिलते ही पीडीडीयू जंक्शन पर अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया। वहीं प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया। यात्रियों को भी प्रयागराज जाने से रोक दिया गया। रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन के मुख्य गेट पर ही बैरियर लगाकर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का स्टेशन पर प्रवेश रोक दिया गया। यात्री पार्सल गेट से न प्रवेश करें इसके लिए इस गेट को भी बंद कर दिया गया। इससे स्टेशन के बाहर पचास हजार से अधिक यात्रियों की भीड़ हो गई। भीड़ को संभालने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन पर तैनात पीएसी, होमगार्ड के साथ ही मुगलसराय और अलीनगर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई। यही नहीं डीआरएम राजेश गुप्ता, एडीआरम दिलीप कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन, सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह, पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष, एसडीएम आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों की टीम पहुंच गई। अधिकारियों की देख-रेख में स्नानार्थियों को समझा बुझाकर वापस भेज गया। वहीं दिन चढ़ने के साथ ही प्रयागराज से स्नान कर वापस लौटने वालों की भीड़ रही। यात्रियों की सुविधा के लिए पीडीडीयू जंक्शन से चार से अधिक ट्रेनें गया और पटना के लिए कुंभ स्पेशल के लिए चलाई गई। वहीं आठ से अधिक ट्रेनें प्रयागराज से पीडीडीयू जंक्शन होते हुए ट्रेनों से यात्री गंतव्य के लिए रवाना हुए। इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि व्यवस्था पक्ष को देखते हुए लोगों को प्रयागराज जाने से रोका गया था । वहीं प्रयागराज से डीडीयू जंक्शन पर आने वाले लोगों को घर पहुंचने की व्यवस्था भी की गई है । सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से स्टेशन पर मुस्तैद है ।

स्नान के लिए प्रयागराज नहीं जाने पर रहा लोगों में रहा मलाल
संगम में भगदड़ृ के बाद प्रयागराज जाने वाले स्नानार्थियों को रोक दिए जाने से स्नानार्थियों में निराशा रही। निराश यात्रियों ने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान न करने का हमेशा मलाल रहेगा। पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची जिले के मलोखर निवासी गीता देवी ने बताया कि शाही स्नान की इच्छा थी तो पति के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची लेकिन प्रयागराज जाने के लिए सभी ट्रेन रोक दी गई हैं। बिहार के भोजपुर जिले की रहने वाली सीमा ने बताया कि पहली बार कुंभ नहाने की बड़ी इच्छा हुई थी। गांव की महिलाओं के साथ प्रयागराज के लिए निकली लेकिन पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन को रोक दिया गया और आगे जाने से मना किया जा रहा है। इससे दिक्कत हो रही है। ।