वृद्ध मां की तबियत बिगड़ी तो पीठ पर उठाकर ले जाने लगा बेटा, मौके पर पहुंचे RPF जवानों ने वृद्धा को अस्पताल में भर्ती करवाया

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में होने वाली भारी भीड़ में खाकी देवदूत बनकर सामने आई है । खासतौर पर रेलवे स्टेशन पर इनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही है । लोगों को ट्रेन में सुरक्षित बैठने से लेकर हर तरह की मदद को तत्पर नजर आ रही हैं। खाकी की तत्परता के चलते कईयों की जाने बचाई जा चुकी है । शुक्रवार को डीडीयू जंक्शन पर 92 वर्षीय एक वृद्धा की तबियत अचानक बिगाड़ गई। वृद्धा अपने बेटे के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आई थी । वृद्धा की तबियत बिगाड़े की जानकारी मिलते ही मौके कर पहुंचे आरपीएफ डीडीयू पोस्ट प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना चिकित्सकों की टीम को दी। प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा को मंडल लोकों अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उनका उपचार चल रहा है ।

दरअसल पश्चिम बंगाल के रहने वाले सरकार नामक व्यक्ति 92 वर्षीय अपनी मां प्रतिमा रानी को प्रयागराज कुंभ में स्नान कराने लाए थे। प्रयागराज से वापस लौटकर शुक्रवार को डीडीयू जंक्शन ट्रेन पकड़ने के पहुंचे थे । जैस ही वह डीडीयू जंक्शन पर एस्केलेटर के पास पहुंचे की उनकी मां की तबियत बिगड़ गई । तबियत बिगड़ने पर सरकार ने अपनी मां को अपनी पीठ पर लाद लिया और प्लेटफार्म को जाने लगे । इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात RPF जवान आरक्षी अजय कुमार ने वृद्धा की तबियत बिगड़ने की सूचना RPF डीडीयू पोस्ट प्रभारी प्रदीप कुमार रावत को दी । सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट प्रभारी , उप निरीक्षक राम नरेश राम और अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए । वृद्ध महिला की तबियत ज्यादा नाजुक देख उन्होंने डीडीयू पोस्ट से व्हीलचेयर मंगवाकर वृद्ध महिला को प्लेटफार्म नंबर -02 पर लेकर आए । उन्होंने इसकी सूचना डिप्टी एसएस डीडीयू और रेलवे डॉक्टर को दी।सूचना पाकर मौके पर संजय कुमार (ओटीए) साथ मौके पर पहुंचे । इसके बाद महिला का प्राथमिक उपचार किया, और बताया कि इनका बीपी बहुत ज्यादा लो हो गया है, जिन्हें भर्ती करवाना होगा। बाद में बेहतर इलाज के लिए वृद्धा को एम्बुलेंस के माध्यम से मंडल रेल अस्पताल डीडीयू में भेजवाया गया।