सेना से रिटायर्ड फार्मासिस्ट की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप गुरुवार की शाम वाहन की चपेट में आने से सेना के रिटायर्ड फार्मासिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से लोग उसे राजकीय महिला चिकित्सालय ले आए । जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । इस दौरान लगभग दो घंटे तक शव राजकीय महिला चिकित्सालय में पड़ा रहा । रात लगभग नौ बजे मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस शव को थाने ले आई । घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया ।
सेना में फार्मासिस्ट पद से रिटायर रघुवंश उपाध्याय (60) परिवार के साथ वाराणसी रहते थे । वह मूल रूप से कसवड़ सकलडीहा के रहने वाले थे। गुरुवार को चंदौली किसी कार्य से गए थे । कार्य निपटाने के वह अपने घर बाइक से वापस लौट रहे थे । जैसे वह रेवसा गांव के पास पहुंचे तभी उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । बाद लोगों ने उन्हें एम्बुलेंस की मदद से राजकीय महिला चिकित्सालय ले आए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दो घंटे बाद अस्पताल पहुंची अलीनगर पुलिस शव को थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई ।