चंदौलीराजनीति

जनप्रतिनिधियों के अहम की टकराहट में दिशाहीन हुई दिशा की बैठक, यही हाल रहा तो कैसे बदलेगी जिले की सूरत…

NEWS GUURU चंदौली : DISHA इसे जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति कहा जाता है । शनिवार को चंदौली कलेक्ट्रेट कार्यालय आयोजित दिशा की बैठक जनप्रतिनिधियों के अहम की टकराहट में दिशाहीन हो गया। सांसदों और विधायकों के बीच हुई तू तू- मैं मैं का वीडियो का सोशल मीडिया पर दिनभर खूब वायरल हुआ । जिले के विकास के मुद्दे पर आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों के व्यवहार पर लोगों ने भी खूब चटकार लिए । कई लोगों ने कहा कि आज सभी  जनप्रतिनिधि आपस ने इस कदर तू तू- मैं मैं कर रहे थे कि मानो किसी छोटी के कक्षा के छात्र हो । वहीं कुछ लोगों ने  कहा कि दिशा जैसी महत्वपूर्ण बैठक ने जनप्रतिनिधियों का यही हाल रहा तो जिले की सूरत कैसे बदलेगी ।

पूरे विवाद को समझिए सिलसिलेवार

1. रॉबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार ने PWD में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया । उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि। सिर्फ चुनिंदा ठेकेदारों को ही कार्य दिया जा रहा है । इस दौरान बगल में बैठे सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह को नागवार गुजरा । उन्होंने सांसद की बात का कड़ा विरोध किया और कहा कि ऐसे निराधार आरोप लगाना गलत है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई । इस दौरान सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया ।

2.मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने सपा विधायक प्रभु नारायण यादव पर निशाना साधा ।  कहा कि वे अपनी सीमा से बाहर जाकर मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि सपा विधायक बिना किसी प्रमाण के भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इस पर सपा विधायक प्रभु नारायण यादव भड़क गए और उन्होंने भाजपा विधायक रमेश जायसवाल की ओर इशारा करते हुए कहा, बैठो. इस टिप्पणी से भाजपा विधायक तिलमिला गए और उन्होंने सपा विधायक को मर्यादा में रहने की नसीहत दे डाली । बाद में काफी देर तक विवाद होता था। अंत में सपा और भाजपा जनप्रतिनिधि ने एक दूसरे पर आरोप लगाए । दिशा की बैठक दिशाहीन हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button