
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्लीपुर से ड्योढ़ा के बीच सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 50 हजार रूपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने संचालक के आंख में स्प्रे मार दिया दिया था । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सीओ और थाना प्रभारी मामले की जांच में जुट गए है।
डेवड़ा निवासी जिबोध प्रजापति मजीदहा में यूबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते है। सोमवार की शाम केंद्र बंद एक बैग में 50 हजार रुपए लेकर साइकिल से अपने घर जा रहें थे । बल्लीपुर से ड्योढ़ा के बीच एक सुनसान क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने उनके आंख में स्प्रे मार दिया । जिससे उन्हें दिखना बंद हो गया। इसके बाद रूपए से अन्य सामान लेकर फरार हो गए । घटना के बाद प्रमोद ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही सीओ समेत बलुआ थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए । इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि लूट की सूचना मिली है । मामले की जांच की जा रही है ।