शराब दुकान के विरोध में डीएम कार्यालय पहुंचे वार्डवासी, कहा साहब शराबियों के जमावड़े से बच्चों पर पड़ेगा बुरा असर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर के काली महाल-शाहकुटी मार्ग पर शराब और बियर की कंपोजिट दुकानें खुलने का लोग लगातार विरोध कर रहे है। मंगलवार को वार्डवासियों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा । जहां जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि एसडीएम विराग पाण्डेय से मुलाकात की । वार्डवासियों ने शराब की दुकान खुलने से मोहल्ले में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को बताया । कहा कि आबादी के बीच शराब की दुकान खुलने से बच्चों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा

वार्डवासियों ने कहा कि जहां कंपोजिट दुकान खोली जा रही है वो दुकान कालिमहाल चतुर्भुजपुर के नाम से अलॉट है । उसे मनमाने तरीके से के काली महाल-शाहकुटी मार्ग पर खोला जा रहा है । लोगों ने बताया कि दुकान के 20 मीटर के दायरे में काली माता का मंदिर है, 10 मीटर में कोचिंग और 50 मीटर दूरी पर एक विद्यालय संचालित होता है। इसके अलावा 50 मीटर की दूरी पर मीनारा मस्जिद है । कहा कि घनी आबादी के बीच दुकान के खुलने से बच्चों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा । लोगों ने क्षेत्र में दुकान नहीं खोले देने जाने की मांग प्रशासन से की है ।