पीडीडीयू नगर

“आन क आटा, आन क घी, भोग लगावें बाबा जी” कहावत ने बढ़ाया शहर का तापमान, पढ़िए पूरी खबर और समझिए पूरे मामले को..

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर में एक सड़क के निर्माण के लिए धनराशि जारी कराने का श्रेय लिए जाने संबंधी पोस्ट मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया । इस पोस्ट के बाद माहौल गर्म हो गया है। विधायक और नगर पालिका के सभासदों के बीच रार पैदा हो गई है। नगर पालिका के कई सभासदों ने विधायक के सोशल मीडिया पोस्ट को कोट करते हुए ‘’आन क आटा, आन क घी, भोग लगावें बाबा जी’’ जैसी कहावत लिखकर कटाक्ष किया है। एक तरफ विधायक सड़क निर्माण के लिए  धनराशि को लेकर श्रेय ले रहे है, जबकि नगर पालिका के चेयरमैन ने दावा किया है कि पालिका की तरफ से सड़क निर्माण के लिए पहले ही शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। जिस पर शासन की ओर से निर्माण के लिए धनराशि बतौर कर्ज दी जा रही है। जिसे तीन साल बाद दस किश्त में शासन को वापस भी लौटानी पड़ेगी।

ये है पूरा मामला :-

नगर पालिका क्षेत्र की कई सड़कें काफी खराब हैं। इनमें से कुछ सड़कों का निर्माण जल्दी ही पालिका की ओर से कराया जाना है। उन्हीं सड़कों में से जायसवाल स्कूल की सड़क की स्थिति काफी खराब थी। यह सड़क छह वार्डों को जोड़ती है। इस सड़क से हर रोज दो से तीन हजार लोग गुजरते हैं। पांच दिन पहले 30 मार्च को मुगलसराय विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दावा किया कि नगर के लाठ नंबर दो स्थित नगीना चाय वाले से विकास नगर त्रिमुहानी तक सीसी रोड व नाली का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए धनराशि उनके प्रयास से शासन की ओर से जारी की गई है। उन्होंने धनराशि के बाबत एक पत्र भी साझा किया। जिसमें उक्त मार्ग के लिए एक करोड़ दो लाख रुपये की धनराशि नगर पालिका को ब्याज रहित कर्ज के रूप में स्वीकृत की जा रही है। जो राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के तहत अंतरण से दी जाने वाली धनराशि से तीन साल के समान वार्षिक किश्त में समायोजित की जाएगी। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर विरोध भी शुरू हो गया। सभासद शैलेंद्र गुप्ता, बंशनारायण चौहान, अमित खरवार, राजेश जायसवाल के अलावा सभासद प्रतिनिधि राजकुमार कन्नौजिया, सियाराम यादव व अन्य ने इस पोस्ट पर विरोध जताया है। कई लोगों ने इस पोस्ट पर ‘आन क आटा, आन क घी, भोग लगावें बाबा जी’ लिखकर कटाक्ष भी किया है।

छह वार्डों को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण का प्रस्ताव डीएम के माध्यम से मंगवा कर शासन को भेजा गया था। इस पर चेयरमैन और ईओ ने हस्ताक्षर भी किए थे , मैने नगर विकास मंत्री से मिलकर सड़क निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई है, विधायक निधि से सभी वार्डों में सड़क निर्माण के लिए  शीघ्र ही दस-दस लाख रूपये भी दूंगा। – रमेश जायसवाल, विधायक मुगलसराय

इस सड़क के लिए पालिका ने पहले ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था , उसके बाद यह धनराशि पालिका को कर्ज के रूप में प्राप्त हुई है, जिसे तीन साल बाद दस किश्तों में शासन को वापस भी करना है । रही बात सड़क के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की तो विधायक के प्रस्ताव के क्रम बोर्ड से सात करोड़ रुपए का प्रस्ताव सड़क निर्माण के लिए शासन को भेजा गया है लेकिन उस क्रम में अब तक एक रूपये भी उपलब्ध नहीं करवाया गया है, ना ही उन्होंने अपने फंड से नगर के विकास के लिए कुछ किया है । – सोनू किन्नर, चेयरमैन , नगर पालिका, पीडीडीयू नगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button