शराब तस्करी के खेल में अनुज्ञापी और भवन स्वामी भी कार्रवाई के दायरे में

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : नगर से बिहार में हो रही शराब तस्करी के खेल में शुक्रवार की रात पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई । पुलिस ने लगभग 25 लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की । अब पुलिस इस नेक्सस ने शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कारवाई के मूड में है । क्षेत्राधिकारी आशुतोष के अनुसार गोदाम भवन स्वामी और अनुज्ञापी के विरुद्ध भी कारवाई की जाएगी। अवैध गोदाम से बरामद शराब की जांच के लिए आबकारी विभाग को सैंपल भेजकर रिपोर्ट मांगी जाएगी ।

एसओजी और अलीनगर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पकड़े गए 22 लोगों में नाबालिग और महिलाएं भी शामिल है। क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे लोग ट्रेन से शराब बिहार ले जाते है । तस्करों द्वारा दिए गए बयान के आधार पीडीडीयू जंक्शन पर मौजूद सुरक्षा तंत्र की भूमिका भी संदेश के घेरे आ गई है ।
स्टेशन के बाहर स्थित दुकान का भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है वीडियो
नगर स्थित रेलवे स्टेशन के बाहर खुली शराब की नई दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसमें रात में दस बजे के बाद दुकान बंद के बाद भी पिट्ठू बैग लेकर बाहर निकलते कई युवा दिखाई दे रहे थे। सवाल यह है इस तरफ की तमाम चीजें सामने आने के बाद आबकारी विभाग मौन क्यों है । क्या हर महीने रेवेन्यू के लिए मिलने वाले टारगेट के आगे पूरा सिस्टम बौना हो गया है क्या ..?
आरपीएफ डीडीयू व जीआरपी पटना के संयुक्त अभियान में पकड़े गए शराब तस्कर
11 अप्रैल 2025 की शाम आरपीएफ टीम डीडीयू व जीआरपी पटना की टीम संयुक्त रूप से पटना जीआरपी के एडिशनल एसपी श्री प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ प्रदीप कुमार रावत के साथ टीसीआईबी, CPDS टीम ने 02 व्यक्तियों को डीडीयू स्टेशन से व 01 व्यक्ति को बाहर बाजार एरिया से पकड़कर जीआरपी पटना को सुपुर्द किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार ग्राम वार्ड नं 27 मोटी चौक खगौल,थाना-खगौल ,जिला पटना(बिहार), अमित ग्राम सवाजपुरा खगौल,जिला-पटना(बिहार), संतोष कुमार ग्राम-हरपुर,थाना-फुलवारी शरीफ,जिला-पटना (बिहार) के रूप में हुई । दरअसल यह कारवाई बक्सर में पकड़ी गई शराब के क्रम में की गई है ।
