पोस्टमार्टम हाउस में रखा डीप फ्रिजर खराब, शव को सुरक्षित रखने के लिए परिजन खरीद रहे बर्फ की सिल्ली

NEWS GUURU चंदौली : पंडित कमलापति त्रिपाठी सयुंक्त जिला चिकित्सालय परिसर में मौजूद पोस्टमार्टम हाउस में रखा डीप फ्रिजर पिछले 15 दिनों से खराब पड़ा है । ऐसे शवों के सड़ने से बचाने के लिए परिजन बर्फ की सिल्ली खरीद रहे है। हालांकि का गर्मी में बर्फ की सिल्ली भी काम नहीं आ रही है, जिससे शवों से बदबू भी आ रही है।
मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस की हालत बेहद खराब है। यहां शव को सुरक्षित रखने के लिए छह डीप फ्रीजर लगाए गए हैं, लेकिन 15 दिनों सभी खराब पड़े हुए हैं। ऐसे में लोगों को अपनों के शव को सही रखने के लिए खुद ही बर्फ खरीदकर लानी पड़ रही है। मंगलवार की रात एक वीडियो सामने आया जिसमें शव को सुरक्षित रखने के लिए बड़ी बर्फ की सिल्ली लाते हुए लोग दिखाई दिए। सोनभद्र में जय सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिसे अलीनगर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित प्राइवेट के एक बड़े अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर जय सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन डीप फ्रीजर खराब होने के कारण परिजनों से बर्फ का सिल्ली खरीदकर मंगवाया गया। जिसके बाद पूरी रात शव को बर्फ की सिल्ली में ही रखा गया। बुधवार की सुबह उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सड़ रहे शव आ रही महक
प्रदेश सरकार एक तरफ जिले के हर पोस्टमार्टम हाउस को हाईटेक बनाने के लिए लगातार कवायद कर रही है, जबकि जिले में सीएमओ इसे लेकर उदासीन बने हुए हैं। जिले में पोस्टमार्टम हाउस में प्रतिदिन तीन और चार शव आते है। डीप फ्रीजर खराब होने से शव सड़ रहे हैं और उनमें से बदबू तक आ रही है।
पं. कमलापति त्रिपाठी सयुंक्त जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस का डिफ्रीजर खराब होने का मामला संज्ञान में है। पहले भी खराब हो चुका था, जिसकी मरम्मत कराकर चालू करवाया गया था। दोबारा बिगड़ने पर भी मैकेनिक भेजा गया। तमाम प्रयासों के बाद भी सही नहीं हो सका। शासन को पत्र लिखकर डिमांड भेजी गई है। तत्काल वहां दो एसी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।– डा.युगल किशोर राय,सीएमओ चंदौली।