सड़क बन जाती है बार, स्टेशन जाने वाले यात्रियों को होती है परेशानी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर इन दिनों सरकार को राजस्व देने में खूब सहयोग कर रहा है। नगर में सड़क किनारे शराब की लाइसेंसी दुकानों के बाहर खड़े होकर शराब पीने की खुली छूट मिली हुई है । खासतौर पर रेलवे स्टेशन गेट के आसपास सुबह से लेकर रात तक सड़क किनारे मदिरा का सेवन करने की तस्वीरें आम हो गई हैं। ये हाल तब है जब शराबियों के खिलाफ कारवाई के सख्त आदेश पुलिस अधीक्षक ने दिए हुए हैं ।

एक अप्रैल से जिले में शराब के नए ठेके हुए है । सड़क से लेकर गलियों में शराब के ठेके दिए गए हैं । कई जगह पर शराब की कंपोजिट दुकानें अलॉट की गई । जहां बियर और शराब की बिक्री एक साथ हो रही है । नगर में शराब को दुकानों के आसपास स्थिति काफी खराब हो गई हैं । लोग सरेआम सड़क पर खड़े होकर शराब का सेवन कर रहे हैं । सड़क बार में तब्दील हो जा रही हैं । लोग खुलेआम सड़क पर खड़े होकर शराब पीते रहते है । ऐसे में लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है । सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है । नगर में ये हाल तब है जब पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने खुले में शराब पीने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हुए है। रेलवे स्टेशन गेट आसापास तो स्थिति सबसे अधिक नारकीय हो गई है ।
हाथों में बियर की केन लेकर सार्वजनिक रूप से लोग दिन में लोग घूंट लगाते हुए मिल जाएंगे । इन लोगों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है ।