सीआरपीएफ जवान के घर चोरी, चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव में शनिवार की देर रात हौसला बुलंद चोरो ने सीआरपीएफ जवान के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया । रविवार की सुबह परिवार को जब घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
बिहार प्रान्त के बक्सर जिला के अर्जुनपुर निवासी सीआरपीएफ जवान पवन कुमार राय कटेसर गांव में पिछले एक वर्ष से मकान बनवाकर रह रहे है। शनिवार की देर रात्रि हौसला बुलंद चोरो ने घर मे घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर दो जोड़ी मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी सोने का चैन और दो सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह परिवार के लोग जब सो कर उठे तो उनके होश उड़ गए । घर में सामान बिखरा हुआ था पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। चोरी की जानकारी मिलते ही जलीलपुर चौकी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला मौके पर पहुँचे। परिजनों से पूछताछ कर पीड़ित के तहरीर के आधार पर जांच में जुट गए। इस संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर राजीव सिसौदिया ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।