हाइड्रा से 1000 मीटर केबल उठाकर ले गए चोर, पुलिस की गश्त को चुनौती

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : एक तरफ मुगलसराय कोतवाली पुलिस चोरी के मोबाइल और अभियुक्तों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही । वही दूसरी तरफ चोर पुलिस की गश्त को खुलेआम चुनौती रहे है । जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत कटेसर में सड़क किनारे पड़ी लगभग एक हजार मीटर केबल चोर हाइड्रा से गाड़ी से लादकर ले गए । पीड़ित ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी है ।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हरिशंकर पर निवासी संजय तिवारी ने बताया कि बिजली की फर्म में कार्य करता है । बताया कि सरकारी कार्य के लिए फर्म की ओर से दो ड्रम केबल कटेसर के गणपति अपार्टमेंट के पास रखी थी । बताया कि दोनों ड्रम मिलकर लगभग 1000 मीटर केबल थी । बताया कि 31 मई को जब कार्य कराने के लिए पहुंचे तो केवल गायब मिली । बताया कि गणपति अपार्टमेंट में लगे सीसी कैमरे को देखा पता चला कि 23 मई की रात चोर एक गाड़ी पर हाइड्रा से केबल के ड्रम लादकर ले जा रहे है । संजय तिवारी ने चोरी गई केबल को कीमत 18 लाख रुपया बताई है । संजय तिवारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली में घटना के बाबत तहरीर दे दी गई ।