पीडीडीयू नगररेलवे

डीडीयू रेल मंडल के गया रेलवे स्टेशन पर कार्यरत दो सफाईकर्मियों पर करोड़ों का tax बकाया !, पढ़ें पूरी खबर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : बड़े व्यापारियों द्वारा गरीब मजदूरों के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों रूपये का टैक्स गटक जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते है ।  गया रेलवे स्टेशन पर आउटसोर्सिंग पर कार्य करने वालो दो सफाई मजदूरों पर करोड़ो रूपये के टैक्स बकाए का मामला सामने आया है । इस मामले में एक सफाई मजदूर के विरुद्ध धनबाद के थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज है।

मुकदमे में सफाई मजदूर को नोटिस मिलने के बाद अन्य सफाई मजदूरों में आक्रोश पनप  गया। गुरुवार को सफाई मजूदरों ने गया स्टेशन पर इस फर्जीवाड़े के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया । इसके बाद नगर प्रखंड मुख्यालय के चन्दौती स्थित SC/ST थाने पहुंचकर सफाईकर्मियों ने पुलिस को तहरीर भी दी है । फिलहाल इस घटना से सफाई मजदूरों से आक्रोश व्याप्त है ।

गया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करते सफाई मजदूर

गया जंक्शन पर एक निजी फॉर्म के जरिए आउटसोर्सिंग पर साफ-सफाई का कार्य कराया जाता है । यहां करीब 130 महिला और पुरुष सफाईकर्मी कार्य करते है । यहां सफाई मजदूर के रूप में कार्य करने वाले दो सफाई मजदूर छोटू राम व उमेश दास ने बताया कि फर्जी तरीके से उनके नाम फर्म बना ली गई । इसके बाद फर्म के नाम करोड़ों रुपए के tax की चोरी की गई । इसमें एक सफाईकर्मी के नाम पर लगभग 13 करोड़ और दूसरे के नाम पर लगभग 17 करोड़ रुपए के tax का घपला किया गया । दोनों सफाईकारियों को इसके जानकारी तब हुई जन इन्हें वाणिज्य कर विभाग से नोटिस प्राप्त हुई । इसके बाद दोनों सफाई मजूदरों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने बताया की नोटिस से पता चलता है कि वर्ष 2023-24 में कंपनी बनायी गयी थी । वही दूसरी तरफ छोटू राम पिता चंदू राम तेलबिधा मुरलीहिल थाना कोतवाली जिला गया  के नाम से धनबाद थाना धनबाद (झारखंड) में धारा 409, 420,465, 471 120 (बी) व 132 (1) के तहत मामला दर्ज हो गया । छोटू को धनबाद थाने से भी छोटू राम के नाम नोटिस आया है। पूछताछ के लिए 7 जून को बुलाया गया है । स्टेशन पर काम करने वाले अन्य सफाईकर्मियों में आक्रोश पनप गया। लोगो ने प्रदर्शन के न्याय की मांग की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button