क्राइमपीडीडीयू नगररेलवे

अधिवक्ता ने एसपी जीआरपी को भेजा पत्र, मारपीट मामले में मांगी सीसीटीवी फुटेज, की कार्रवाई की मांग

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हुई बदसलूकी और हाथापाई के मामले में अधिवक्ता ने एसपी जीआरपी समेत अन्य अधिकारियों के पत्र भेजकर सीसीटीवी फुटेज की मांग की है । अधिवक्ता ने हमराहियों के साथ मिलकर जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया है । इस प्रकरण में जांच कारवाई की मांग की है।

अधिवक्ता आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि 15 जून को करीब शाम के 6:00 बजे अपने भाई के साथ अपने पिता जी को ट्रेन में बैठाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर गया था । गाड़ी संख्या 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस जिससे प्रार्थी के पिता को जाना था, उसके लेट होने के कारण अपने पिता व भाई के साथ फुट ओवर ब्रिज पर जहाँ से प्लेट फार्म संख्या 1/2 पर उतरने के लिए स्लोपिंग है वहाँ खड़े होकर ट्रेन की लोकेशन देखने लगा कि ट्रेन किस प्लेटफार्म संख्या पर आयेगी । तभी दो सिपाही और एक सिविल ड्रेस में आए व्यक्ति ने बिना कुछ कहे व बताये उसके और उसके भाई के साथ धक्का मुक्की व हाथापाई करने लगे । आरोप लगाया कि कालर भी पकड़ लिया, सामान को लात से मारके फेंक दिया । बताया कि जब अपना परिचय दिया तो अपने साथ ले जाने व जेल में डालने की धमकी देने लगे। उसके। इसके बाद उन्होंने इसकी लिखित तहरीर  तुरन्त लिखित प्रार्थना जीआरपी थाने को दी । बताया कि अगले दिन जानकारी हुई कि पुलिसकर्मियों के साथ सिविल ड्रेस में उससे बदसलूकी करने और हाथापाई करने वाले स्वयं जीआरपी प्रभारी थे । मंगलवार को अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक रेलवे से निष्पक्ष जांच करवाने व कार्यवाही की मांग की हैं। इसके अलावा अधिवक्ता ने अन्य अधिकारियों को भी दिया है । इस संबंध में जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोप निराधार है । कहा कि यात्रियों के आवागमन का मार्ग अवरुद्ध था ,ऐसे में यात्री को हटाया गया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button