पीडीडीयू नगर

…तो चंदासी कोल मंडी में अभी भी जारी है अवैध कोयले का खेल, मंडी आ रहे चार कोयला लदे ट्रक सोनभद्र जिले में पकड़े गए

NEWS GUURU (पीडीडीयू नगर) : चंदासी कोलमंडी, जितना कोयला काला, उतना ही काला है इस काले हीरे का खेल । हालांकि इस खेल को खेलने वालो के चेहरे उतने ही साफ है। चंदासी कोलमंडी अवैध रूप से कोयले के आवक अभी भी हो रही है। सोनभद्र जिले की पुलिस और वनविभाग की संयुक्त टीम ने कोयला लदे चार ट्रैकों को कुंवारी और रिंहद बांध के पास से पकड़ लिया।  पुलिस के अनुसार ये ट्रक बीना खदान से कोयला लेकर चंदासी मंडी जा रहे थे। उनके पास परिवहन से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं था। चारों ट्रक सिंगरौली के एक कोल ट्रांसपोर्ट के हैं।

रेणुकूट वन प्रभाग क्षेत्र के पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार को सूचना मिली कि बीना कोयला खदान से चार ट्रक अवैध रूप से कोयला लेकर चंदासी स्थित कोयला मंडी की ओर से जा रहे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की मदद से वाहनों को पकड़ने के लिए टीम कुंवारी पहुंच गई। रात्रि लगभग 12.30 बजे अनपरा की ओर से आ रहे एक ट्रक को उन्होंने रोका। उसके कागजात की जांच की जाने लगी, इसी दौरान तीन और ट्रक आगे की ओर निकल गए। वन विभाग की टीम ने उनका भी पीछा शुरू किया। इनमें से दो ट्रकों को रिहंद बांध के समीप स्थित पौधशाला के पास पकड़ लिया गया, जबकि एक ट्रक को लेकर चालक भागने लगा। गश्त पर निकले पिपरी एसओ सत्येंद्र राय ने पीछा कर उसे भी पकड़ लिया। तीन ट्रकों के चालक वाहन खड़े कर भाग गए। पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए एक ट्रक के चालक रॉबर्ट्सगंज निवासी रामभल ने बताया कि चारों ट्रक पर बीना स्थित खदान से कोयला लोड किया गया है। सभी ट्रक सिंगरौली निवासी एक कोल ट्रांसपोर्ट के हैं। रेंजर ने बताया कि ट्रकों के कोयले से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

रामनगर में है कार्यालय फिर भी आंख मूंदे हुए है वन विभाग के अधिकारी

चन्दासी कोयला मंडी में अवैध रूप से कोयला के आवक धड़ल्ले से हो रही हैं। बड़े व्यापारियों के ऊंचे रसूख के चलते जिले में ना तो वन विभाग ना ही पुलिस ने कभी जांच करने की जहमत उठाई। जबकि मंडी में कई बार फर्जी फर्मों के सहारे कोयले को खपाने का खेल सामने आ चुका है । सीबीआई तक कोयले की जांच में चंदासी कोल मंडी तक पहुंच चुकी है । इसके बाद वन विभाग आंखे मूंदे हुए है । विभिन्न खदानों से कोयला ट्रकों पर लदकर चंदासी मंडी में आता है । सूत्रों के अनुसार  बाराबंकी, फैजाबाद, मऊ, आजमगढ़, बनारस आदि स्थानों पर किसी ना किसी फर्म के नाम पर खदाना से निकला हुआ किया चंदासी मंडी में आता है । इसकी कभी जांच ना तो वन विभाग और ना पुलिस करती है । मंडी में आने के बाद कोयले के ट्रक सड़क पर बेरोकटोक खड़े रहते । मंडी से गुजरा रही सिक्स लेन पर ट्रकों का कब्जा हो रखा है । इन पर ना तो मुगलसराय कोतवाली पुलिस और ना ही ट्रैफिक पुलिस कोई कार्रवाई करती है । ऐसे में पुलिस और वन विभाग की टीम सिंघीताली पर कोयला लदे ट्रकों की जांच शुरू कर दे तो मंडी में अवैध कोयले की आवक को रोका जा सकता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button