परिवार वाले घूमने गए काठमांडू, घर में हो गई बड़ी वारदात

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्ष्रेत्र अंतर्गत मढि़या गांव में ट्रांसपोर्ट के बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। पड़ोसियों के अनुसार गृहस्वामी परिवार संग काठमांडू घूमने गये हुए है, ऐसे में कितने रुपये मूल्य के जेवरात और नगदी चोरी हुई इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। सोमवार को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

एक तरफ पुलिस चोरी का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं दूसरी तरफ चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चोर खुलेआम चुनौती दे रहे है। मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के मढि़या गांव में एक बंद पड़े घर में चोरी का मामला सामने आया है। गृह स्वामी सतीश चौरसिया पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं। 18 जून घर में ताला बंद कर वह अपने परिवार संग नेपाल घूमने गये है। पड़ोसियों के अनुसार सोमवार की सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो सतीश चौरसिया के यहां कुछ गड़बड़ होने की बात सामने आने लगी। लोगों देखा कि घर के अंदर लगा लकड़ी का दरवाजा टूटा हुआ है। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों के अनुसार घर के कमरे में रखी आलमारियों के ताले टूटे हुए थे। वहीं समान भी पूरी तरह से बिखरा हुआ था। आलमारी में रखे जेवरात और नगदी भी गायब थी। जेवरात के खाली डिब्बे कमरे में जमीन पर फेंके हुए थे। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि घर में चोरी का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। गृहस्वामी शहर से बाहर है। उनके वापस लौटने पर चोरी गये समान के बारे में जानकारी हो पायेगी।