एक घंटे की बारिश से शहर का हाल बेहाल, सड़कों पर बह रहा नालों का गंदा पानी, कहीं गिरा छज्जा तो कहीं गिरी दीवार

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर ; सोमवार की शाम हुई बारिश में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में नालों के सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रखा दी । सिल्ट से भरे पड़े नालों का पानी एक घंटे हुई बारिश सड़को पर भने लगा । कई जगह स्थिति इतनी खराब हो गई कि लोग बाइक लेकर निकलने में हिचकते रहे । लोग नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को कोसते रहे ।

नगर पालिका सफाई विभाग की ओर से बारिश से पहले नालों को सफाई कराने का दावा किया गया था । लोगों को उम्मीद थी इस बार बारिश का पानी सड़को पर नहीं लगेगा। सोमवार की शाम लगभग पांच एक घंटे के लिए हुई बारिश में नगर पालिका सफाई विभाग की पोल खोलकर रख दी है । एक घंटे की बारिश में शहर की नालियां और नाले पूरी तरफ से भर गए। शहर की सड़को पर नालों का गंदा पानी बहने लगा । कई सड़को पर इतना अधिक पानी भर गया कि लोग बाइक लेकर भी निकलने से भी हिचकते रहे । कई मोहल्लों में लोगों के घरों में तक में नाबदान का पानी भर गया । लोग नगर पालिका की सफाई व्यवस्था को कोसते नजर आए।

कांशीराम आवास में गिरा बारजा
बारिश के चलते नगर से सटेओड़वार स्थित कांशीराम आवास में एक सीढ़ी का बारजा गिर गए तो वहीं दूसरी तरफ जीटीआर ब्रिज के पास इंडियन इंस्टीट्यूट को जाने मार्ग पर रेलवे द्वारा बनाई गई दीवार भरभरा कर गिर गई । इस दौरान दीवार मलबे के नीचे दबकर दो मोटर साइकिल और तीन साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई।