स्टेशन पर यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हुई जीआरपी, निम्न गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री बेच रहे 18 अवैध वेंडरों को जीआरपी ने पकड़ा

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नरेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी रोक पाने में नाकाम जीआरपी अब अवैध वेंडरों को पकड़ कर अपनी साख बचाने में जुट गई हैं। जीआरपी ने मंगलवार की शाम अभियान चलाया। अभियान में 18 वेंडर पकडे़ गए। जीआरपी की इस कार्रवाई से स्टेशन पर खलबली मच गई। इस दौरान कई वेंडरों ने पहचान छिपाने के लिए आईआरसीटीसी की ड्रेस पहन रखी थी। जीआरपी ने पकड़े गए वेंडरों को आरपीएफ के हवाले कर दिया। आगे की कार्रवाई आरपीएफ करेगी।

जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बिना लाइसेंस से वेंडरों के निम्न गुणवत्ता वाले सामान बेचने की शिकायत मिल रही थी। बिना लाइसेंस लिए वेंडर न सिर्फ खराब गुणवत्ता के सामान बेच रहे थे । इस शिकायत के आधार पर मंगलवार की शाम जीआरपी ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान 18 वेंडर पकड़े गए। पकड़े गए वेंडरों को आरपीएफ के हवाले किया गया। आरपीएफ रेलवे एक्ट के तहत चालान कर रही है।
Rpf ने शराब तो Grp ने पकड़ना शुरू किया अवैध वेंडर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर शराब तस्करी के खिलाफ जब से आरपीएफ मोर्चा खोला है,सूत्रों के अनुसार तब से दोनों में रार ठन गई है । सूत्रों के अनुसार इसी रार का नतीजा है कि जीआरपी में अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया है । सूत्रों के अनुसार अवैध वेंडरों के खिलाफ अभी यह अभियान जारी रहेगा ।