Chandauli Crime : चार लोगों ने किशोरी को पांच माह पहले बनाया था हवस का शिकार, आरोपियों की धमकी से चुप थी किशोरी…

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गैंग रेप का मामला सामने आया है। किशोरी के गर्भवती होने पर पांच माह बाद परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए । पीड़िता के परिवार की तहरीर के आधार पर तीन नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार फ़रवरी माह में किशोरी भोर में सुबह पांच बजे कूड़ा फेंकने गई थी। उस दौरान तीन की संख्या में लोग वहां आए और उसे अपने साथ एक कमरे में ले गए। जहां चार लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उस दौरान आरोपियों ने उसे धमकाया कि यदि उसने इस बारे में किसी से कुछ भी कहा तो उसके मां-बाप को जान से मार देंगे । इस डर से उसने यह बात किसी को नहीं बताई। इस बीच उसे गर्भ ठहर गया । किशोरी का पेट निकलता देख उसके मां बाप ने जब उससे पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई । यह सुनते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। परिवार वालो ने कोतवाली जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस संबंध में मुग़लराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में। कार्रवाईं की जा रही है ।