बेगमपुरा एक्सप्रेस में 50 लाख की लूट करने का आरोपी चढ़ा जीआरपी के हत्थे, दो अन्य साथी भी गिरफ्तार

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : जीआरपी ने अंतर्राज्यीय तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। तीनों चलती ट्रेन में चोरी करने के माहिर है चढ़ जाते और यात्रियों का सामान चुराकर उतर जाते थे। गिरफ्तार बंगाल निवासी फौजदार पर वाराणसी और पीडीडीयू जीआरपी में 23 मुकदमें दर्ज हैं। इसने वाराणसी में बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में 50 लाख रुपए की लूट की थी। वही 26 मई को डीडीयू जंक्शन पर भारत गौरव ट्रेन में एक महिला के सोने की चेन छीन ली था। इस पर जीआरपी में पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था । जीआरपी के हत्थे चढ़े संतोष चौहान उर्फ सट्टी और संग्राम पर क्रमश: नौ और 11 मुकदमें दर्ज हैं। तीनों के पास से 22 हजार रुपये नकद, चोरी के दस मोबाइल फोन और जेवरात सहित 3 लाख रुपये मूल्य के सामान बरामद हुए हैं।

जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सावन माह में कांवड़ियाें की भीड़ की सुरक्षा के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की भोर में लगभग चार बजे जीआरपी टीम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पूर्वी छोर पर जीटीआर ब्रिज के समीप पहुंची तो वहां तीन युवक संदिग्ध हाल में बैठे मिले। इन्हें पकड़ कर तलाशी ली गई तो इनके पास से चोरी के मोबाइल मिले। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम क्रमश: फौजदार मुहम्मद निवासी रमदत्तपुर वराणसी और स्थानीय पता जागीर बस्ती, थाना-गाेल पाेखर, जिला-उत्तर मिदनापुर, पश्चिम बंगाल, संतोष चौहान उर्फ सट्टी चौहान निवासी लख्मीपुर जायसवाल स्कूल के पीछे, पीडीडीयू नगर, संग्राम डोम निवासी चकिया मोड़ पेट्रोल पंप के बगल में किराए के मकान में रहने वाला बताया। तीनों के पास से चोरी के दस मोबाइल फोन, 22 हजार रुपये नकद और सोने चांदी के जेवरात सहित तीन लाख रुपये मूल्य के सामान बरामद हुए। जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि तीनों चलती ट्रेनों में चढ़ जाते हैं और यात्रियों के सामान लूट कर चलती ट्रेन से ही उतर जाते हैं। फौजदार पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। तीनों की गिरफ्तारी से ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी।







