Crime News: पहले हुई गिरफ्तारी फिर असलहा बरामदगी के दौरान हुई मुठभेड़, बदमाशों के पैर में और दो दरोगाओं के बांये बांह में लगी गोली

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में तीन दिन पहले हुई जिम संचालक की हत्या के मामले में जिले की एसओजी टीम ने बृहस्पतिवार की भोर में चार बदमाशों को धर दबोचा। बदमाशों से पूछताछ के बाद चारों को लेकर पुलिस असलहा बरामदगी के लिए जैसे अलीनगर थाना क्षेत्र के गौरी गांव स्थित एक सुनसान पड़े आहते में पहुंची तभी बदमाशों ने वहां रखे असलहे से पुलिस पर फायर कर दिया। इस दौरान बदमाशों की ओर से चार और पुलिस की ओर से छह राउंड फायर किये गये। दोनों के बांए बांह ने गोली लगी है । मुठभेड़ के दौरान चारों बदमाशों के पैर में गोली लग गई वहीं जलीलपुर और रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी घायल हो गये। मुठभेड़ की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ मौके पर पहुंच गये। घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को नियामताबाद स्थित पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मौके से चार असलहे और गोलियां भी बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में आठ से दस की संख्या में आये बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों ने अरविंद से सात से आठ गोली मारी थी। घटना के बाद मृतक के भाई की तहरीर पुलिस मुख्य अभियुक्त श्याम सिंह यादव ऊर्फ कल्ले समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें एक आरोपी ओमप्रकाश यादव को पुलिस बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सूचना पर जिले की एसओजी टीम ने बृहस्पतिवार की भोर में प्रयागराज से श्याम सिंह यादव, बृजेश यादव, काजू यादव और रोहित यादव से गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद पुलिस उन्हें मुगलसराय कोतवाली ले आई जहां पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल उन्होंने अलीनगर थाना क्षेत्र के गौरी गांव स्थित एक आहते में छिपाये है। असलहों की बरामदगी के लिए अलीनगर, मुगलसराय कोतवाली पुलिस की फोर्स चारों बदमाशों को लेकर बताये हुए आहते में पहुंचे। पुलिस के अनुसार मौका पाते ही चारों बदमाशों ने झाड़ियों में छिपाकर रखे असलहों से उन पर फायर कर दिया।

इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। बदमाशों और पुलिस के बीच कुल दस राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान चारों बदमाशों के पैर पर गोली लग गई। वहीं बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला और रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी अजय यादव घायल हो गये। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा मौके पर पहुंचे गये। बाद में पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को नियामताबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां बदमाशों और दोनों दरोगाओं का उपचार किया गया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को बीस हजार रुपये पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।

अरविंद यादव की हत्या में नामजद अभियुक्तों के हाईकोर्ट में सरेंडर किये जाने की सूचना मिली। जिस पर एसओजी टीम ने चारों बदमाशों को एमजी रोड हाईकोर्ट प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद असलहों की बरामदगी के लिए उनके बताये हुए स्थान लाया गये तो वहां रखे असलहों से बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। इस दौरान चारों बदमाश समेत दो दरोगा भी जख्मी हो गये। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा भी की गई थी। आदिल्य लांग्घे, पुलिस अधीक्षक, चंदौली







