मानस नगर कालोनी में निष्प्रोजय हो चुके क्वार्टर में चली गोली युवक को छू कर निकली, पीड़ित ने अलीनगर थाने में दी तहरीर

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निष्प्रोजय हो चुके क्वार्टर लोगो लिए आरामगाह हो चुके है । कई बार यहां युवक एकत्र होकर जमकर शराब भी पीते है। शनिवार की रात कुछ युवक मानस नगर स्थित एक निष्प्रोजय क्वार्टर में मौजूद थे । इस दौरान वहां मौजूद एक युवक से फोन पर किसी की बहस हो गई । इस बीच चार से पांच की संख्या में थार गाड़ी से कुछ युवक वहां पहुंचे और विवाद करने लगे । वहां मौजूद बिछड़ी निवासी सुनील यादव पर दूसरे पक्ष के एक युवक ने असलहे से फायर कर दिया । गोली सुनील के पीठ में जा लगी । घटना के बाद घायल में अलीनगर थाने आकर पुलिस को तहरीर दी। हालांकि पुलिस ने तहरीर लेकर रात में युवक को वापस घर भेज दिया । पुलिस ने युवक का मेडिकल तक कराना मुनासिब नहीं समझा। रविवार की सुबह पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुटी रही ।

अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा रोड वार्ड नंबर 9 मुगलचक निवासी रोहन यादव का किसी बात को लेकर वार्ड के ही राहुल यादव से विवाद था। इसको लेकर शनिवार की देर शाम टेलीफोन पर ही रोहन और राहुल से बहस बहुत शुरू हो गई। रोहन, सुनील और एक अन्य युवक मानस नगर स्थित क्वार्टर संख्या 1404 में मौजूद थे । इस बीच एक थार गाड़ी से चार से पांच की संख्या में युवक वहां पहुंचे । रोहन से युवकों का विवाद होने लगा ।तभी सुनील बीच बचाव करने लगा । आरोप है कि भोगवार निवासी हरिओम वर्मा असलहा से अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर। दिया । इस दौरान एक गोली सुनील यादव के पीठ में लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया । वही सुनील यादव की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। गोली लगने के बावजूद रात में घायल युवक का मेडिकल पुलिस की ओर से भी कराया गए। रविवार की सुबह सुनील अलीनगर थाने पहुंचा । इस संबंध में एसओ विनोद मिश्रा ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।







