पहले लिखा सुसाइड नोट फिर फंदे पर झूलकर दवा व्यवसाई ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

NEWS GURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वृन्दावन कालोनी स्थित बाबा जी की कुटिया के समीप एक दवा व्यवसाई ने पारिवारिक कलह से ऊबकर जान दे दी । परिवार वालो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला । इस दौरान पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया । सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह लिखी हुई थी। पुलिस शव को कोतवाली ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई ।

मुगलसराय कोतवाली के चंदासी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत वृदांवन कालोनी में बाबा जी की कुटिया के समीप दवा व्यवसाई मुकेश मिश्रा उर्फ बबलू पत्नी नेहा और पुत्री के साथ रहते थे । उनके पत्नी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्य करती है। नेहा के अनुसार शाम को लगभग साढ़े तीन बजे जब वह स्कूल से लौटी तो बताया कि उनके घर के एक कमरे में उनका कुत्ता बाद था और काफी भौंक रहा था । कमरा अंदर से बंद था । उन्होंने बताया कि मुकेश की बाइक खड़ी थी लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा था । बताया कि उन्होंने इसकी सूचना अपने भतीजे को दी। भतीजा घर पर आया और दरवाजा खेलने का प्रयास किया। इसके बाद शाम लगभग छह बजे उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दीं । सूचना के बाद पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मुकेश पंखे की कुंडी के सहारे दुपट्टे के फंदे पर झुके हुए है। इस दौरान पास में ही एक सुसाइड नोट भी पड़ा था। जिसमें उन्होंने पारिवारिक कलह से ऊबकर जान देने की बात लिखी हुई थी । इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगमराज सिंह ने बताया कि शव पंखे की कुंडी पर दुपट्टे के सहारे लटका हुआ था । मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है







