दर्दनाक : ट्रैक्टर चालक की लापरवाही, हंसता खेलता मासूम शुभम दो मिनट में सो गया मौत की नींद

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत गांव के समीप एक कालोनी में शुक्रवार की दोपहर दो वर्षीय बालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने लोगों को शांत करवाया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं चालक को हिरासत में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई ।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले अनिल चौधरी का दो वर्षीय पुत्र शुभम शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहा था । इस दौरान पड़ोस में भवन निर्माण का काम चल रहा था । निर्माण के लिए एक ट्रैक्टर-ट्राली पर बिल्डिंग मैटीरियल लादकर आया था । इसके बाद चालक ने वाहन को चालू हाल में ही खंडा कर दिया । बिल्डिंग मैटीरियल उतारे जाने के दौरान ट्रैक्टर और ट्राली ढलान पर होने के कारण आगे की ओर सरकने लगी । आसपास खड़े लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रैक्टर का पहिया शुभम के ऊपर चढ़ गया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । बाद में परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । इस दौरान गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंची मुग़सलराय पुलिस ने मामले को संभाल लिया । कोतवाल गगनराज सिंह ने लोगों को समझबुझा कर शांत करवाया । इसके बाद चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।







