उड़ीसा से ऑटो में लेकर आ रहे थे गांजा, मुगलसराय पुलिस में धर दबोचा

पुलिस ने ऑटो से बरामद किया 30 किलो गांजा
NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली पुलिस को शनिवार की रात बड़ी कामयाबी मिली है । पुलिस ने चकिया तिराहे पर जांच के दौरान एक ऑटो से 30 किलो गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी उड़ीसा से ऑटो में गांजा भरकर ले आ रहे थे । हालांकि अभी ये स्पष्ट गांजा की सप्लाई किस स्थान पर किसको होनी थी ।

बता दें कि उड़ीसा से बड़े पैमाने में गांजा बनारस और आसपास के जिलों में सप्लाई के लिए आता है । पूर्ण में कई बार एसटीएफ वाराणसी की टीम जिले में कंटेनर से गांजा बरामद कर चुकी हैं। कंटेनर से गांजा पकड़े जाने के बाद तस्करों ने अपना पैंतरा बदलते हुए ऑटो से गांजा सप्लाई की योजना बनाई । शनिवार रात लगभग दस बजे सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गंगन राज सिंह , रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी अजय यादव, कूड़ा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी मनोज तिवारी और एसओजी की टीम सूचना के आधार पर चकिया तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पुलिस की निगाह एक ऑटो पर पड़ी । गाड़ी का नंबर दूसरे जिले का होने पर पुलिस ने शक के आधार पर जांच की तो उसमें काफी मात्रा में गांजा भरा मिला । गांजे की खेप छोटे छोटे प्लास्टिक के पॉकेट में लपेटी हुई रखी थी । गांजा छिपाने के लिए ऑटो की छत में सरिए से वेल्डिंग भी की गई थी ताकि पुलिस को आसानी से चकमा दिया जा सके ।

पकड़े गए आरोपी गोरखपुर और बिहार के रहने वाले
पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार पकड़ा गया एक आरोपी धीरज शाह गोरखपुर का रहने वाला है वहीं राहुल कुमार गोपालगंज बिहार का रहने वाला है । पुलिस के अनुसार गांजे के इतनी बड़ी खेप ये किसको और कहां देने के लिए जा रहे थे इसकी जांच की जा रही हैं।







