बच्चों के अरबी पढ़ाने जा रहे हाफिज की मालवाहक के धक्के से मौत, परिवार में मचा कोहराम

NEWS GURU पीडीडीयू नगर : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हिनौली गांव में मालवाहक के धक्के से गुरुवार की सुबह हाफिज की मौत हो गई। वह बच्चों को अरबी पढ़ाने के लिए पथरा जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महादेवपुर के रहने वाले हाफिज मो. साबीर (38) गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे बच्चों को अरबी पढ़ाने के लिए पथरा जा रहे थे। जैसे ही वह हिनौल गांव स्थितजिओ टावर के पास पहुंचे कि एक चालक ने लापरवाही पूर्वक मालवाहक चलाते हुए मो. साबीर को जोरदार धक्का मार दिया। इस दौरान मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की एक टीम शव को कब्जे में लेकर मुगलसराय कोतवाली ले आई और वहीं दूसरी टीम क्षेत्र में आसपास लगे सीसी कैमरे को खंगालने में जुट गई। मृतक के बड़े भाई अब्दुल रजाक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुुट गई और शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। मो. हाफिज की मौत के बाद से उनकी पत्नी शबिना बानो, पुत्री फरीया बानो (14), रोजी बानो (10), शाहिद(12) और साजिद(07) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में मुगलसराय कोवताली प्रभारी निक्षकगगनराज सिंह ने बताया कि मृतक की भाई की ओर से मिली तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।







