सफाई निरीक्षक ने नहीं सुनी शिकायत, नाराज सभासद ने अध्यक्ष को लिखा पत्र, मोहल्लेवासियों संग दी धरने की चेतावनी

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर। नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी है, अधिकारियों का रवैया मनमाना है कि अब सभासद की भी नहीं सुनी जा रही है । नाराज सभासद ने नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर वार्ड की सड़कों पर नाले का पानी लगने की समस्या से अवगत कराते हुए तीन दिन में साफ-सफाई नहीं होने पर मोहल्लेवासियों के साथ पालिका प्रशाशन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।
क्षेत्रवासियों के साथ अब सभासद भी आजिज आ चुके है। सभासद भी धरना प्रदर्शन का मन बना रहे है। नगर के मैनाताली वार्ड के सभासद ने नगर पालिका अध्यक्ष और को पत्र लिखकर क्षेत्र में साफ-सफाई नहीं होेने पर मोहल्लेवासियों संग धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

सभासद राजेश जायसवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया कि मस्तलाज गली और जीटी रोड से संपर्क नाला भरा होने के कारण गलियों और मोहल्ले में पानी भरा हुआ है। सफाई नहीं होने से नालियां सिल्ट से बजबजा रही है। कहा कि वार्डवासियों द्वारा सफाई के बार-बार की जा रही है, यहां तक कि उन्होंने भी खुद सफाई निरीक्षक और क्षेत्र के सफाईकर्मी को मौखिक रूप से अवगत कराया। यहां तक कि अधिशासीअधिकारी से भी इसकी शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । उन्होंने सफाई नहीं होने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका भी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन के भीतर सफाई कार्य नहीं कराया गया तो वे मोहल्लेवासियों संघ पालिका प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठेंगे।







