मुंशी राजकमल की सीएफओ कार्यालय में बोलती थी तूती, बिना परमिशन नहीं हिलता था एक पत्ता भी

– सीएफओ कार्यालय के मुंशी को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
NEWS GUURU पीडीडीयूू नगर : नगर स्थित मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार की सुबह वाराणसी से आई विजिलेंस की टीम ने रेड डालकर मुंशी कांस्टेबल राजकमल को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। टीम ने उसके पास से दस हजार रुपये बरामद किये। इस दौरान टीम जैसे ही उसे लेकर बाहर आई तभी राजकमल ने भागने का प्रयास किया, हालांकि टीम में शामिल लोगों ने उसे दौड़ाकर फिर से उसे पकड़ लिया। इसके बाद टीम उसे अपने साथ वाराणसी ले गई। मुंशी ने एक व्यक्ति को अनापत्ति पत्र देने के नाम रुपये की डिमांड की थी, जिसकी पेशगी के रूप में शिकायतकर्ता ने उसे दस हजार रुपये दिये थे। साधारण सी कद काठी के राजकमल की सीएफओ कार्यालय में तूती बोलती थी । शासन को रिपोर्ट भेजने से लेकर लोगों आपत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के अलावा दरोगाओं की रिपोर्ट तक इसकी नजर से होकर ही गुजराती थी ।

जिले में अस्पताल, होटल, लॉन, क्लीनिक आदि का लाइसेंस लेने के लिए फायर विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक होता है। सोनभद्र जिले के रहने वाले नीरज यादव शहाबगंज में अपना क्लीनिक खोलना चाह रहा था। ऐसे में उसने फायर विभाग के पास एनओसी के आवेदन किया था। सूत्रों के अनुसार पिछले काफी समय से फायर विभाग के चक्कर काट रहा था लेकिन उसकी कोई सुनवाई हुई। आरोप है कि इस बीच सीएफओ कार्यालय के मुंशी राजकमल ने उससे रुपयों की डिमांड की। इसके बाद उसने इसकी लिखित शिकायत वाराणसी स्थित विजिलेंस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक से की। शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे क्लीनिक संचालक की ओर से एक व्यक्ति लिफाफे में दस हजार रुपये लेकर पीडीडीयू नगर स्थित सीएफओ कार्यालय में स्थित मुंशी राजकमल के पास पहुंचा। कार्यालय में मुंशी बैठा हुआ था। इस दौरान शिकायतकर्ता भी वहां जाकर पास की कुर्सी में बैठ गया। इसके बाद जैसे ही उसने मुंशी को रुपये दिये तभी वहां दस सदस्यीय विजिलेंस की टीम पहुंच गई। टीम ने आरोपी मुंशी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगी तभी वह उनकी पकड़ से भागने लगा। टीम ने उसे दौड़ाकरपकड़ लिया। इसके बाद टीम उसे गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई। विजिलेंस की ओर से आरपी मुंशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है ।
सीएफओ कार्यालय में होता रहा खेल अंजान बने रहे सीएफओ
नगर स्थित सीएफओ कार्यालय ने एनओसी के नाम घूस लेने का खेल होता रहा लेकिन इसकी भनक सीएफओ को ही लगी , यह बात लोगों के गले से नीचे भी उतर रही है। दअरसल राजकमल सीएफओ कार्यालय का पूरा कार्य देखता था । ऐसे में वह सीएफओ का बहुत खास था । अब सवाल ये उठता है कि उस मामले में शिकायतकर्ता के हिम्मत दिखाने के बाद पूरा प्रकरण सामने आ गया लेकिन ना जाने अभी तक कितने लोगों का दोगना सीएफओ कार्यालय में मुंशी के जरिए हो चुका है ।
सीएफओ कार्यालय में नहीं है एक भी सीसी कैमरा
पीडीडीयू नगर। नगर में मुगलसराय कोतवाली के समीपस्थित फायर विभाग के बड़े से कार्यालय में एक भी सीसी कैमरा नहीं लगा है। इतने बड़े परिसर में सीसी कैमरा नहीं होना बड़े सवाल खड़ा कर रहा है। सवाल ये कि जहां प्रशासिनकअधिकारी आमजन को सीसी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करते है। पारदर्शिता के दृष्टिकोण सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियेां ने सीसी कैमरें लगा रखे हैं इसके बावजूद सीएफओ कार्यालय में एक भी सीसी कैमरा नहीं लगा है।







