बंद कमरे में पंखे से तार के सहारे लटकी मिली युवक की लाश, कमरे में फैली थी बदबू , सड़ गया था मृतक का शव

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर । मुग़सलराय कोतवाली क्षेत्र के हनुमानपर स्थित दलित बस्ती में एक बंद कमरे में पंखे से लटका हुआ युवक का सड़ा गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । आसपास के लोगों को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार शव को नीचे उतारा । लोगों के अनुसार युवक अक्सर अक्सर एक एक हफ्ते तक कमरे से बाहर नहीं निकलता था। विवाद के चलते उसकी पत्नी एक माह पहले बच्चों के साथ अपने मायके चली गई थी ।

नगर के हनुमानपुर दलित बस्ती निवासी अरविंद मछली मंडी में मजदूरी करता था। उसका अक्सर उसकी पत्नी से विवाद होता रहता था । लगभग 11 माह पहले उसकी पत्नी उसे अकेला छोड़कर बच्चों के साथ मायके चली गई थी । रविवार को सुबह जब लोगों को उसके घर से काफी तेज दुर्गंध आने लगी तो उसके होश उड़ गए । मकान में रह रहे किराएदारों ने इसकी सूचना उसके परिवार वालो को दी । सूचना के मौके पहुंची कोतवाली पुलिस ने काया दरवाजा तोड़ा तो देखा कि एक शव पंखे पर तार के सारे लटका हुआ है । शव पूरी तरह से सड़ चुका था । इसके बाद पुलिस ने किसी प्रकार शव को नीचे उतारा और कमरे से बाहर निकाला । लोगों के अनुसार अरविंद शराब पीता था और कई बार तीन चार दिन तक घर से निकलता ही नहीं था। आवश्यक कारवाई के बाद पुलिस शव को कोतवाली ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई ।







