अलीनगर पुलिस को चोरों की खुली चुनौती, चौराहे पर स्थित आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर की लाखों की चोरी…

NEWS GUURU पीडीडीयू नगर : अलीनगर थाने की पुलिस विभिन्न मामलों में गुड वर्क कर भले ही अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन चोर उन्हें खुलेआम चुनौती दे रहे है । इस बात चोरों ने अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर गांव में चौराहे पर स्थित आभूषण की दुकान का निशाना बनाया है । शटर का चाकर आभूषण की दुकान में घुसे चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया । मंगलवार की सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए । घटना के बाद पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के भरोसे चोरों तक पहुंचने ने जुटी हुई है।

केशवपुर कुछमन गांव निवासी जितेंद्र सेठ की ताराजीवनपुर बाजार में श्रृंजल आभूषण की दुकान है । जीतेंद्र ने बताया कि सोमवार की शाम को उनका भाई दुकान बंद घर चला गया था । मंगलवार सुबह जब दुकान पहुंचा तो वहां शटर की स्थिति देख उनके होश उड़ गए। शटर उठाकर अंदर देखा तो चोर अंदर के सामान समेट ले गए थे.

जितेंद्र सेठ की ताराजीवनपुर गांव स्थित आभूषण की दुकान है । पीड़ित के अनुसार चोरों ने दुकान में रखे एक लाख नकदी सहित 3 किलो चांदी, 40 ग्राम पुराना और नया सोना, कई जोड़ी पायल पर हाथ साफ कर दिया । लोगो के अनुसार चौराहे पर पुलिस चौकी होने के बावजूद क्षेत्र में चोरी बड़ी घटना होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है ।







